Happy Diwali Wishes and Messages in Hindi: दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं एवं स्नेह से भरे आपके अपनों के लिए ख़ास सन्देश

Happy Diwali Wishes and Messages in Hindi: दीपावली, यानि दियो का त्योंहार,  हमारे अपनों के साथ खुशियां बांटने का त्यौहार। दोस्तों यह त्यौहार  प्रति वर्ष कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है।  इस दिन राजा राम रावण वध के पश्चात अपने नगर अयोध्या वापस आयेग थे।  उन्ही के स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी को दियो से सजाया गया था।  एक और बात इस दिन यानि कार्तिक अमावश्या को जैन धर्म के  चौबीसवें तीर्थंकर भगवन महावीर को निर्वाण (मोक्ष ) प्राप्त हुआ था।  यह त्यौहार भारत वर्ष में ५ दिनों तक मनाया जाता है। और जैसा की हम सब को पता है, दिवाली का त्यौहार यानि, मिठाइयाँ, दोस्त एवं परिवार के साथ मस्ती, पटाखों की धूमधाम का मौका लाता है।  तो चलिए दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम लाये है ढेरो दिवाली शुभ संदेशो (Happy Diwali Quotes in Hindi) का खजाना।  इन दिवाली संदेसो एवं Messages (Diwali Wishes in Hindi) को आप अपने प्रिय मित्रो वाम परिवार जानो क साथ शेयर कर दिवाली क त्यौहार का आननद उठा सकते है |

Happy Diwali Wishes and Quotes in Hindi: दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
शुभ दीपावली !

बचपन की मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और खुशियों से भरा दिल। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

लाखों दीपक आपके जीवन को अंतहीन समृद्धि, स्वास्थ्य और धन के साथ हमेशा के लिए रोशन करें। आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस दिवाली अपने विचारों को जीवन दें और प्यार और खुशी फैलाएं। ढेर सारी मिठाइयां खाएं और त्यौहार का पूरा आनंद लें।
दिवाली की शुभकामनाएँ।

दीये आपके जीवन को रोशन करने में आपकी मदद करने के लिए यहां हैं, सजावट आपको अपनी सभी समस्याओं को सुशोभित करने और उन्हें गायब करने में मदद करने के लिए, और मिठाई आपके जीवन में उस विशेष चीज़ को जोड़ने के लिए आयी है । हम आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

एक और साल खत्म हो जाएगा, एक और साल आएगा। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि दिवाली की रोशनी आपके जीवन के नए अध्याय को रोशन करे। दिवाली की शुभकामनाएँ!

इस दिवाली दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाने, अच्छा खाना खाने और आतिशबाजी के साथ अपने जीवन को रोशन करने का समय है! आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! आपके दिन प्रकाश से भरे हों और आपकी रातें हंसी से भर जाएं!

Best Diwali wishes in Hindi With Images For Friends:

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली

जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ
शुभ दीपावली.
आपको व आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

 जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
ना सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना…

दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
“हैप्पी दिवाली”

जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ _ शुभ दीपावली.
आपको व आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!

Happy Diwali 2022- हमारी तरफ़ से भी आपको एवं आपके प्रियजनो को दिवाली की ढेरों की शुभकामनाएं! अपने विचार हमारे comment box में अवश्य देवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.