Hindi Diwas 2024 Quotes and Wishes- हिंदी दिवस पर जानिए अपनी मात्रभाषा के बारे में रोचक तथ्य एवं नारे

हिंदी दिवस 2024 (Hindi Diwas 2024 Quotes and Wishes): भारत वर्ष का इतिहास सदैव ही बहुत गौरवपूर्ण एवं समस्त विष के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इस इतिहास में हमारी हिंदी भाषा का अपना महत्त्व रहा है। वैसे तो सदियों से भारत वर्ष अनेको बोलिया एवं भाषाएँ बोली जा रही है, परन्तु हिंदी भाषा का अपना एक महत्त्व रहा है। हालाँकि पाश्चात्य सभ्यता एवं संस्कृति का बोलबाला आज हमारे देश में काफी भढ़ता जा रहा है } यही वजह है के आज हमारी मातृभाषा हमारे ही देश में अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही है।
इसीलिए प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को देशभर में मनाये जाने वाले हिंदी दिवस का हमारे लिए और अधिक महत्व हो जाता है | इसी प्रकार प्रतिवर्ष 11 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day 2024) भी मनाया जाता है, इस दिन को पहली बार प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (इंदिरा गांधी) द्वारा सन 1975 में नागपुर में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया था।यह दिवस हमें हमारे इतिहास, हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का स्मरण रखने क लिए आवश्यक है |

इस हिंदी दिवस के उपलक्ष में हम लाये है आपक लिए हिंदी भाषा से सम्बंधित कुछ जानकारी एवं रुचिकर मैसेज व कोट्स जो आप अपने परिवार एवं मित्रो के साथ शेयर कर सकते है | इस दिवस के माध्यम से हम सभी को अपनी मातृभाषा के प्रति और उसके महत्व के प्रति और भी अधिक समर्पित होने का संकल्प लेने का मौका मिलता है।
तो चलिए हम शुरू करते है और जानते है हमारी हिंदी भाषा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (interesting facts about Hindi)-

हिंदी भाषा से संबंधित रोचक तथ्य (Interesting facts About Hindi language)

Hindi Diwas Quotes and Messages

  • पूरे विश्व में 50 करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा हिंदी भाषा बोली जाती है |
  • भारत के अलावा मॉरीशस, नेपाल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, फिजी आदि देशो में भी हिंदी भाषा का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है |
  • अंग्रेजी भाषा के कई शब्द हिंदी भाषा से लिए गए है, जैसे अवतार (avatar), बंगला (bungalow), गुरु (Guru ), जंगल (Jungle), खाकी (Khaki ), कर्म (Karma ), लूट (Loot ), मंत्र (Mantra), निर्वाण (Nirvana ), शैम्पू (shampoo), ठग (Thug ), तूफ़ान (typhoon ) और योग (Yoga ) |
  • हिंदी भाषा के हर अक्षर का अपना अलग स्वर (Sound) है | इस वजह से हिंदी भाष में शब्दों को जैसा लिखा जाता है, वैसा ही उच्चारण (pronounce) किया जाता है | इसीलिए हिंदी को सीखने के हिसाब से सबसे सरल भाषाओ में जीना जाता है |
  • 14 सितम्बर 1949 को हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा की मान्यता दी गई | तब से इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा |
  • सुप्रसिद्ध लेखक लल्लू लाल जी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘प्रेम सागर ‘ हिंदी भाषा में प्रकाशित पहले पुस्तक मानी जाती है |
  • Oxford Dictionary में शामिल होने वाला पहला हिंदी शब्द ‘स्वदेशी’ है।
  • हिंदी भाषा में ‘नमस्ते ‘ शब्द सबसे अधिक प्रयोग में लिए जाने वाला शब्द है ।

हिंदी दिवस पर कोट्स, मैसेज एवं स्लोगन (Hindi Diwas 2024 Quotes, Messages and Slogans)

हिंदी दिवस के इस खास मौके पर, हम आपके लिए हिंदी दिवस पर कुछ अनमोल कोट्स और शुभकामनाओं (National and WOrld Hindi Diwas Quotes and Wishes 2024 in Hindi) का संग्रह लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों और साथी हिंदी भाषा के प्रेमियों के साथ साझा कर सकते हैं।

पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें, देश-दुनिया तक हिंदी पहुंचायें।

बिना मातृभाषा के हिन्दी साहित्य भी वीरान रहेगा, हिन्दी रहेगी तभी तो हिन्दुतान रहेगा।

हिंदी में पत्राचार हो हिंदी में हर व्यवहार हो, बोलचाल में हिंदी ही अभिव्यक्ती का आधार हो।

संस्कृत मां, हिन्दी गृहिणी और अंग्रेजी नौकरानी है।

डॉ. फादर कामिल बुल्के

हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्य को सर्वांगसुंदर बनाना हमारा कर्त्तव्य है।

डॉ. राजेंद्रप्रसाद

राष्ट्रभाषा हिन्दी का किसी क्षेत्रीय भाषा से कोई संघर्ष नहीं है।

अनंत गोपाल शेवड़े

दक्षिण की हिन्दी विरोधी नीति वास्तव में दक्षिण की नहीं, बल्कि कुछ अंग्रेजी भक्तों की नीति है।

के.सी. सारंगमठ

देश के उत्थान में एक भाषा का होना आवश्यक है। इसलिए हिन्दी सबकी साझा भाषा है।

पं. कृ. रंगनाथ पिल्लयार

हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है।
हमारी स्वतंत्रता वहां है,
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है

अंग्रेजी खाली आशा है, हिंदी तो राष्ट्रभाषा है

हिंदी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये मैसेज एवं स्लोगन (Happy Hindi Diwas 2024 Wishes and Slogans)

हिंदी के महत्व को समझें और अपने जीवन में इसे शामिल करें। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी हमारी भाषा है, हमारी गर्व है।

हिंदी के बिना, भारत का गर्व अधूरा है।

भाषा ही हमारी पहचान है, हिंदी हमारी शान है।

हिंदी के बिना, भारत अधूरा है, हिंदी ही हमारा जीवन है।

हिंदी का सम्मान करो, भाषा के प्रति प्यार दिखाओ।

हिंदी दिवस के इस खास मौके पर, हम सभी अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित हैं।

हिंदी दिवस के इस खास मौके पर, मेरी ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

हिंदी के महत्व को समझने और सही से बोलने का प्रयास करें। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हिंदी हमारी अद्भुत धरोहर है, इसका सम्मान करें और यह बनाए रखें।

हिंदी दिवस के इस पावन मौके पर, हम सभी अपनी भाषा के प्रति अपने समर्पण को दिखाएं।

हिंदी भाषा का गर्व है, हम सभी इसे सराहते हैं। हिंदी दिवस मुबारक हो!

हमारी तरफ से सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये | इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों व परिवार वालो के साथ शेयर जरूर करे | (Hindi diwas wishes, slogans and Quotes in hindi )

Hritu Jain

Hritu Jain is a motivational blogger and a proud mother who believes that everyone has the power to achieve their dreams. She started her blog, "Wisdomword.in" in 2019 to share her own journey of overcoming adversity and finding success.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *